Environment Quiz-32/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३२


1:-निम्न में से कौन सा जैविक घटक नहीं है?
(A) नमी
(B) पौधे
(C) जानवर
(D) सूक्ष्म जीव


2:-राष्ट्रीय कोरल रीफ अनुसंधान केंद्र कहां है?
(A) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
(B) लक्षद्वीप द्वीप
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) कच्छ का रण

3:-निम्न में से कौन सा एक जैविक घटक है?
(A) शाकाहारी
(B) मृदा
(C) पानी
(D) भूमि

4:-पारिस्थितिकी तंत्र में किसे उत्पादक के रूप में जाना जाता है?
(A) चिड़िया
(B) स्तनधारी
(C) घास
(D) बाघ


5:-निम्न में से कौन सी ऊर्जा जैविक मात्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है ?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) भू ऊष्मा
(D) ज्वारीय ऊर्जा


6:-'ऑरिजन ऑफ स्पाइस" नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) सलीम अली
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) हेनरी थोरो
(D) वंगारी मथाई

7:-निम्नलिखित में से कौन भारत में पर्यावरण आंदोलन से संबंधित नहीं है?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) एम.एस. स्वामीनाथन
(C) सलीम अली
(D) वर्गीज कुरियन


8:-निम्नलिखित दृश्यों में से कौन सा एक पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से ऊर्जा के समुचित प्रवाह को दर्शाता है?
(A) सौर ऊर्जा - उपभोक्ता – अपघटक
(B) सौर ऊर्जा -उत्पादक -उपभोक्ता
(C) सौर ऊर्जा –उत्पादक - अपघटक
(D) सौर ऊर्जा - अपघटक - अपमार्जक


9:-सलीम अली..........के क्षेत्र से संबंधित है:
(A) पर्यावरण
(B) चित्र
(C) फिल्म उद्योग
(D) संगीतकार

10:-भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1,952
(B) 1,984
(C) 1,916
(D) 1,986
Answers:-1-a, 2-a, 3-a, 4-c, 5-b, 6-b, 7-d, 8-b, 9-a, 10-c
Environment Quiz-32/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३२ Environment Quiz-32/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३२ Reviewed by Unknown on 11:19:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.