1. गणित सीखने के लिए किस प्रकार की योग्यता होना आवश्यक है?
(a)तर्क एवं चिंतन की
(b)मंद बुद्धि की
(c)गणित में अरुचि की
(d)दुर्बल की
2. 15% का भिन्न रूप होगा-
(a)3/20
(b)20/3
(c)4/20
(d)5/20
3. छात्र गणित की साधरण क्रियाओं को बिना कागज और पेन्सिल की सहायता से करता है, कहलाता है-
(a)लिखित गणित
(b)मौखिक गणित
(c)मानसिक गणित
(d)व्यवहारिक गणित
4. कक्षा के 30 बच्चों में से 80% बच्चे उत्तीर्ण हुए कुल कितने बच्चे उत्तीर्ण हुए?
(a)24 बच्चे
(b)25 बच्चे
(c)26 बच्चे
(d)27 बच्चे
5. एक त्रिभुज की तीन भुजाएं क्रमशः3 सेमी, 4 सेमी और 5 सेमी हैं, यह त्रिभुज होगा-
(a)विषमबाहू त्रिभुज
(b)समद्वीबाहु त्रिभुज
(c)समबाहु त्रिभुज
(d)समकोण त्रिभुज
6. गणित शिक्षण में अभ्यास का मुख्य उद्देश्य है-
(a)नये सूत्र को समझना
(b)गणना सम्बन्धी कौशल बढ़ाना
(c)नयी धारणा को स्पस्ट करना
(d)ज्ञान को नयी परिस्थिति में लागू करना
7. निम्नांकित में से 5 से विभाज्य संख्या है-
(a)2543
(b)5678
(c)5551
(d)3775
8. तीन संख्याएँ 1:2:3 के अनुपात में हैं, यदि उनका महत्तम समापवर्तक 12 है तो ये संख्याएँ हैं-
(a)24,48,12
(b)12,24,36
(c)4,8,12
(d)10,20,30
9.आमों के एक ढेर को 3,4 और 5 के समूह में विभक्त किया जाता है, प्रत्येक दशा में एक आम बाख जाता है, ढेर में लघुत्तम आमों की संख्या है-
(a)61
(b)51
(c)41
(d)31
10. संख्या 14798 विभाज्य है-
(a)76से
(b)16 से
(c)14 से
(d)18 से
उत्तर 1-a, 2-b, 3-c, 4-a, 5-b, 6-b, 7-d, 8-b, 9-d, 10-c
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित QUIZ 32
Reviewed by Ravi kumaR
on
06:23:00
Rating:
No comments: