31 July Current Affairs


  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मोबाइल वितरण योजना 'मोबाइल तिहार' लॉन्च की। (बलरामजी दास टंडन छत्तीसगढ़ के वर्तमान गवर्नर हैं और रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं।)#eyesunit.com
  • राजस्थान ने राज्य में पहले गाय अभ्यारण्य के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। (भारत का पहला गाय अभयारण्य मध्य प्रदेश के अग्र मालवा जिले में सितंबर 2017 में सरकार द्वारा स्थापित किया गया था)
  • अमेरिका ने हाई-टेक उत्पाद बिक्री के लिए निर्यात नियंत्रण को आसान बनाने हेतु STA-1 में भारत का दर्जा बढ़ाया। (वर्तमान में STA-1  सूची में कुल 36 देशों शामिल हैं। सूची में शामिल होने वाला भारत एकमात्र दक्षिण एशियाई देश है।)
  • वैज्ञानिकों ने मानव कोशिकाओं से नए आकार 'स्कूटॉयड' की खोज की।#eyesunit.com
  • प्रथम नेपाल-भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन काठमांडू में शुरू। (खड़गा प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री है।)

  • रिलायंस टीसीएस को पीछे कर भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है।#eyesunit.com
  • तीसरा ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह का अंतिम दिन (27 जुलाई) इंडिया कंट्री डे के रूप में मनाया गया।
  1. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: भनिता दस, विलेज रॉकस्टार
  2. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: अमित मसूरकर की न्यूटन,
  3. स्पेशल जूरी अवार्ड: रीमा दास की विलेज रॉकस्टार।)
  • एचएसबीसी इंडिया सीईओ के रूप में सुरेंद्र रोशा नामित हुए। (एचएसबीसी का मुख्यालय लंदन यूके में है)
  • रेणु सत्ती ने पेटिएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया#eyesunit.com

  • अनुभवी बंगाली लेखक रामपदा चौधरी का निधन।
  • अमेरिकी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तक पहुंच पाने के लिए भारत पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया। यह केंद्र सरकार की शहरी विकास के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलों की सालगिरह है। यह तीन योजनायें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत और स्मार्ट सिटी मिशन हैं।#eyesunit.com
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मे भारत की पहली मोबाइल ओपन एक्सचेंज जोन की आधारशिला रखी। इससे नोएडा में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी।
  • हाल ही में किये गए एक अध्ययन के अनुसार बंगाल के धान में आर्सेनिक प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। आर्सेनिक जमाव धान के और फसल चक्र की स्टेज पर निर्भर करता है।
  • केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने हाल ही में डीप ओशन मिशन का ब्लूप्रिंट जारी किया।(इस मिशन का उद्देश्य गहरे सागर में खोज कार्य में सफलता प्राप्त करना है। इस अभियान के लिए केंद्र ने पंचवर्षीय योजना बनायी है, इस योजना की लागत लगभग 8000 करोड़ रुपये आएगी। इस अभियान में गहन सागर उत्खनन, जलमग्न वाहन, जलमग्न रोबोटिक्स, सागरीय जलवायु परिवर्तन इत्यादि के सम्बन्ध में कार्य किया जायेगा।)#eyesunit.com
  • मेघालय दुग्ध अभियान को शिलॉन्ग में लांच किया गया। (215 करोड़ रुपये की इस योजना को केन्द्रीय कृषि व परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वीकृत किया था।)#eyesunit.com

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
31 July Current Affairs 31 July Current Affairs Reviewed by niteesh chandra on 22:25:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.