3 August Current Affairs

  • 6 साल के बाद MP के 'कड़कनाथ' मुर्गे को GI टैग मिला
नोट - मध्यप्रदेश के झाबुआ की पारंपरिक प्रजाति के कड़कनाथ मुर्गे को जियोग्राफिकल इंडिकेशन्स का टैग मिल गया है।झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गे के काले मांस के नाम भौगोलिक पहचान (जीआई) का चिन्ह पंजीकृत किया गया है।
जियोग्राफिकल इंडिकेशन्स रजिस्ट्री की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मांस उत्पाद और पोल्ट्री एवं पोल्ट्री मीट की श्रेणी में किए गए इस आवेदन को 30 जुलाई को मंजूर कर लिया गया है। यह जीआई पंजीयन सात फरवरी 2022 तक वैध रहेगा।#eyesunit.com


  • मारीशस में स्थित SBM समूह को देश में संचालन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गयी है।
  • वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग ने विशिष्ट भौगोलिक पहचान (GI) का लोगो व टैगलाइन लांच की गयी। इसकी टैगलाइन है ‘अतुल्य भारत की अमूल्य निधि’ । GI के लोगो को अदरी चटर्जी ने डिजाइन किया है।#eyesunit.com
  • नाबार्ड ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में जल परियोजनाओं के लिए 772 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
  • एप्पल 1US ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गयी है#eyesunit.com
  • नीति आयोग ने ग्लोबल मोबिलिटी हैकथॉन 'मूव हैक’ का शुभारंभ किया ।
नोट - मूव हैक 10 विषयों पर आधारित है और तीन स्तंभों अर्थात पहले ऑनलाइन फिर सिंगापुर और अंत में नई दिल्ली में संचालित किया जाएगा ।मूव हैक का उद्देश्य गतिशीलता से संबंधित समस्याओं के लिए अभिनव, गतिशील और मापनीयता का लक्ष्य है. हैकथॉन के दो-आयामी अभियान दृष्टिकोण हैं: 
(१) ‘Just Code It’
(२) ‘Just Solve It’

  • DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) उड़ीसा के अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर AAD (उन्नत क्षेत्र रक्षा) का सफल परीक्षण किया#eyesunit.com
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
3 August Current Affairs 3 August Current Affairs Reviewed by niteesh chandra on 18:38:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.