१: पति पत्नी व बच्चों का समूह कहलाता है?
-परिवार
२: शब्द family किस प्राचीन भाषा से सम्बंधित है?
-रोमन
३: परिवार का मूलभूत कार्य क्या है?
-प्रजनन व समाजीकरण(procreation & socialization)
४: रक्त सम्बन्ध से जुड़े लोग जब साथ-साथ रहते हैं, ऐसा परिवार कहलाता है?
-एकल व सयुक्त परिवार (nuclear & joint family)
५: जीवन चक्र या रक्त सम्बन्ध के अनुसार परिवार के प्रकार बताएं?
-१. परिवार जो संयोग से बना हो तथा संतान गोद ली जाये(family of origin/orientation)
२. विवाह के उपरांत संतान उतपत्ति से स्थापित परिवार(family of procreation)
६: पारिवारिक जीवन चक्र के प्रमुख चरण बताएं?
- स्वतंत्रता
- विवाह या युग्मन
- परवरिश(संतानोत्पत्ति के उपरान्त)
- युवा संतान का मार्गदर्शन
- सेवा मुक्ति
-सजातीय परिवार(consanguineous)
८: भारतीय परिवारो की प्रमुख विशेषता है?
-सजातीय होना(consanguineous)
९: जिस परिवार में एक स्त्री के कई पति हो कहलाता है?
-बहुपतित्व परिवार(polyandrous family)
१०: जिस परिवार में एक पुरुष की कई पत्नियाँ हों?
-बहुपत्नित्त्व या बहुपत्निवादी परिवार(polygynous family)
११: संपत्ति व वंश विरासत का निर्धारण जब महिला पक्ष से हो, तो ऐसा परिवार कहलाता है?
-मातृवंशीय/मातृसत्तात्मक परिवार(matri lineal family)
१२: संपत्ति व वंश विरासत का निर्धारण जब पुरुष पक्ष से हो, तो ऐसा परिवार कहलाता है?
-पितृसत्तात्मक परिवार(patri lineal family)
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
one liner on family (परिवार विशेष)
Reviewed by NaveeN GautaM
on
11:28:00
Rating:
No comments: