पीएनपी के वकील ने दोनों सिटिंग जज से कहा कि हमे इनेजुकेटेड पर्सन को टीचर बनाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, सिंगल बेंच कह रही है, की आप याचियों को एग्जाम में एपियर करें, तब हमारे पालनहार अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया साहब ने ऑब्जेक्शन लेते हुए, कहा माय लॉर्ड हम पहले पास होना चाहते हैं, एपियर तो बाद में होंगे और सिंगल बेंच के ऑर्डर में ये कहीं नही लिखा है, की याचियों को एपियर किया जाए, तब जज साहब ने सरकारी वकील से कहा आप कोर्ट को पूरा ऑर्डर तेज आवाज में पढ़कर सुनाए, इसके तुरंत बाद ही सरकार की कूटनीतिक अपील खारिज हो गयी। देख लिया हमारे हुद हुद का प्रलय सरकार ने, 2 बजे के बाद सिंगल बेंच की सुनवाई है।
हम जरूर जीतेंगे, क्योंकि।
*"लगा के लाल लंबिताम, प्रचंड देह वज्र है"*
*आकाश पटेल-उन्नाव
9451683646(प्रदेश विधि सलाहकार ट्रेनी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन)*
*अरुण यादव-7388999000 कुलदीप वर्मा-9451314507*
टेट याचिका डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-
Reviewed by Ravi kumaR
on
17:36:00
Rating:
No comments: