सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा लिखित परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है, उनके इस महान कार्य हेतु आभार, आपने हमारा कार्य आसान कर दिया, आप द्वारा जारी विज्ञप्ति टीम के लिए पक्का सबूत हो गयी कि आप परीक्षा सम्पन्न कराने को विवश है, विवश इसलिए क्योंकि आप किसी के इशारे पर काम कर रहीं है?
जस्टिस चौहान साहब ने कई बार कोर्ट रूम में कहा कि कोई ऐसा प्रमाण है याचियों के पास जिससे साबित हो कि लिखित परीक्षा अपने तय समय पर ही होनी है, हमारे पास गाइडलाइन के अलावा कुछ भी नही था, आपकी विज्ञप्ति ने हमे प्रमाण दे दिया, की लिखित परीक्षा अपने तय समय पर ही होनी है।
अब हम बहुत ही आसानी से सर्वप्रथम लिखित परीक्षा पर स्टे लेंगे। अंको की वृद्धि के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 16 अंक डिस्प्यूटेट कह दिए गए हैं, इसलिए वो 16 अंक हमारे अधिकार क्षेत्र के बाहर जा ही नही सकते।
जीत हमारी ही होगी, क्योंकि?
*लगा के लाल लंबिताम, प्रचंड देह वज्र है*
*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646
(टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय/ प्रदेश विधि सलाहकार ट्रेनी टीचर्स परिवार वेलफेयर एसोसिएशन उ0 प्र0)*
अरुण यादव-7388999000
कुलदीप वर्मा-9451314507
*टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय रेड एलर्ट:-*
Reviewed by Ravi kumaR
on
09:34:00
Rating:

No comments: