1: एक परमाणु के नाभिक में कौन से कण पाए जाते हैं?
-प्रोटान व न्यूट्रान
2: सबसे अधिक इस्तेमाल किया विरंजन एजेंट कौन सा है?
- क्लोरीन
3: तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उत्प्रेरक के रूप में उपयोग किया जाने वाला धातु कौन सी है?
- निकल(Ni)
4: भोजन में नमक के प्रयोग का मुख्य कारण क्या है?
- भोजन के पाचन हेतु आवश्यक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का निर्माण
5: वातावरण में सबसे प्रचुर मात्रा में पायी जाने वाली दुर्लभ गैस कौन सी है?
-आर्गन(Ar)
6: लिखे जिस विधि का उपयोग पानी की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए किया जा सकता है?
- कास्टिक सोडा मिलाकर या सोडियम कार्बोनेट मिलाकर
7: मनुष्य द्वारा इस्तेमाल की गयी पहली धातु कौन सी है?
-तांबा
8: चाय और कॉफी का मुख्य सक्रिय घटक क्या है?
- कैफीन
9: कार्बन का सबसे कठोर रूप कौन सा है, लिखे?
- हीरा
10: राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
- पुणे
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
10 one liner of science(रसायनिक विशेष)
Reviewed by Ravi kumaR
on
12:06:00
Rating:
No comments: