Child Development Quiz-81/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८१


1:-भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(1)बम्बई      
(2)दिल्ली
(3)कलकत्ता   
(4)मद्रास

2:-क्रेश्मर के एस्थेनिक्स वर्ग में कैसे व्यक्ति सम्मिलित है.?
(1)मजबूत शरीरिक गठन वाले
(2)शारीरिक रूप से कमजोर, लम्बे तथा पतले
(3)मोटे तथा छोटे
(4)मानसिक रूप से अस्वस्थ

3:-थोर्नडाइक ने बुद्धि की प्रकृति के विषय में निम्न लिखित में से कौन-सा सिद्धांत माना है?
(1)एक शक्ति सिद्धांत
(2)विविध शक्ति सिद्धांत
(3)बहु शक्ति सिद्धांत
(4)द्वि शक्ति सिद्धांत

4:-IQ पर प्राप्त अंक उदाहरण है?
(1)अनुपातिक पैमाना
(2)नोमिनल पैमाना
(3)क्रमबद्ध पैमाना  
(4)आतंरिक पैमाना

5:-ऐसे व्यक्ति जिसमे अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी दोनों वर्गों की विशेषताएं पाई जाति है, उन्हें मनोवैज्ञानिक ने कहा है-
(1)अधोमुखी    
(2)सर्वमुखी
(3)मानदण्ड    
(4)मूलप्रवृत्ति

6:-प्रिंगल के मुताबिक, बच्चों की बुनियादी जरूरत हैं:-
(1) प्यार और सुरक्षा की आवश्यकता की
(2) नए अनुभवों और जिम्मेदारी की
(3) प्रशंसा और मान्यता की
(4) उपरोक्त सभी

7:-मजबूत मांसपेशियों एवं हड्डियों वाले, सक्रीय, परिश्रमी तथा साहसी व्यक्ति शेल्टन के किस वर्ग में सम्मिलित है?
(1)एण्डोमर्फिक    
(2)मेसोमार्फिक
(3)एक्टोमार्फिक    
(4)कोई नहीं

8:-बुद्द्धिमात्ता किस आयु तक बढती है?
(1)18 वर्ष 
(2)20 वर्ष
(3)25 वर्ष 
(4)जीवन भर


9:-कब बुद्धि परीक्षण में IQ का प्रयोग किया गया?
(1)1905    
(2)1908
(3)1916    
(4)1937

10:-निम्न में से किसने भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की गयी थी?
(1)ए.एन.सेन. गुप्ता
(2)सी.एस.बोस
(3)ए.एन.चटर्जी   
(4)बी.एन.बैनर्जी
Answers:-1-3, 2-2, 3-3, 4-4, 5-3, 6-4, 7-3, 8-1, 9-3, 10-1
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-81/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८१ Child Development Quiz-81/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८१ Reviewed by Unknown on 08:59:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.