Child Development Quiz-80/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८०


1:-गेस्टोल्ट ने इनमे से किस क्षेत्र में काम किया है?
(1)सीखना    
(2)स्मृति
(3)प्रत्यक्षीकरण   
(4)व्यक्तित्व विकास

2:-इनमे से कौन-सा सामाजिक मूल्य है?
(1)लक्ष्य  
(2)प्रवृत्ति
(3)परोपकारिता सिद्धांत
(4)आक्रामक आवश्यकताएं

3:-निम्न लिखित में से किस दूसरे नाम से भी व्यहारवाद को जाना जाता है?
(1)द्वितीय बल   
(2)तृतीय बल
(3)चतुर्थ बल  
(4)पांचवां बल

4:-मनोवैज्ञानिक ने व्यक्तित्व के कितने पहलु माने है?
(1)2      
(2)4
(3)5      
(4)6

5:-Physique and character नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(1)ई0 क्रेशमर        
(2)डब्लू0 एच0 शैल्डन
(3)ई0 एल0 थार्न डायिक 
(4)सी0 जी0 युंग


6:- g- करक का सिद्धांत प्रतिपादित किया था-
(1)स्पीयरमैन    
(2)कटैल
(3)गाल्टन       
(4)कोई नहीं

7:- मनोविज्ञान में किस विचार को “प्रथम बल” के नाम से जाना जाता है?
(1)मनोवैज्ञानिक विश्लेषण
(2)संज्ञात्मकता 
(3)कार्यवादी
(4)मानव पंरकता

8:- मानसिक आयु की अवधारण का सिद्धांत प्रतिपादन किया था-
(1)बिने    
(2)साइमन
(3)टरमैन   
(4)सभी


9:-प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृभाषा में पढना बेहतर होता है, क्योंकि इससे-
(1)बच्चों की पढाई स्वाभाविक वातावरण में होती है
(2)आगे चलकर नौकरी की सम्भावना बढ़ जाती है
(3)बच्चों की बुद्धि का तेजी से विकास हो सकता है
(4)बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है

10:-120 या इससे अधिक IQ वाले बालक को कहते है?
(1)सामान्य  
(2)प्रखर बुद्धि
(3)मंद बुद्धि 
(4)कोई नहीं
Answers:-1-3, 2-3, 3-1, 4-1, 5-1, 6-1, 7-1, 8-1, 9-1, 10-2
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-80/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८० Child Development Quiz-80/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-८० Reviewed by Unknown on 10:37:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.