History of the day 27 march



1982 - ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त#eyesunit
2000 - रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्लादीमीर ब्लादीमिरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता#eyesunit
2003 -
  • रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया#eyesunit
  • मान्टो कार्लो में 12वीं अम्बर शतरंज प्रतियोगिता के फ़ाइनल राउंड में 1.5 अंक की जीत से विश्वनाथन आनंद ने तीसरा ख़िताब जीता#eyesunit
2006 - यासीन मलिक ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराये जाने की मांग की#eyesunit
2008 -
  • केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 90 ज़िलों में आधारभूत ढ़ाचे के विकास और जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए 3,780 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियन्त्रण विधेयक 'यूपीकोका' को राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मंजूरी प्रदान की#eyesunit
  • अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा#eyesunit
2014 - फ़िलिपींस ने सबसे बड़ा मुस्लिम विद्रोही समूह, मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट, के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो दशकों के संघर्षों को समाप्त करते हैं#eyesunit


हैप्पी b- डे
1923 - लीला दुबे - एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान।
1936 - बनवारी लाल जोशी, भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश, मेघालय और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके हैं।


शोक:-😢
1898 - सर सैयद अहमद ख़ान, भारतीय बौद्धिक मुस्लिम।
1915 - पंडित कांशीराम, ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता और देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।


विशेष:-
विश्व थियेटर (रंगमंच) दिवस
#eyesunit.com
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
History of the day 27 march History of the day 27 march Reviewed by Master Ji on 23:13:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.