हिंदी Quiz 42


1.निम्न में से कौन सही शब्द है-
(1) पुरूष
(2) पुरुष
(3) पूरुष
(4) पुरष

2. ‘का+ए’ से निर्मित रूप है-
(1) का
(2) के
(3) कै
(4) को


3. लिपि विकास का प्रथम सोपान है-
(1)चित्र लिपि
(2)वर्ण लिपि
(3)अक्षर लिपि
(4)इसमे से कोई नहीं


4. निम्न में से कौन सत्य है-
(1) स्वर का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है
(2)  व्यंजन हमेशा स्वतंत्र रूप से उच्चारित होती है
(3) अनुस्वार तथा विसर्ग हिंदी में प्रयुक्त नहीं होते
(4) व्यंजन दो प्रकार के होते है-हस्व और दीर्घ

5. इनमे से ऊष्म ध्वनि कौन नहीं है-
(1) श
(2) ष
(3) स
(4) झ
6. ‘’अनुतान’’ का सम्बन्ध है-
(1) उच्चारण के समय से
(2) उच्चारण के उतार चढाव से
(3) उच्चारण से निकली वायु से
(4) उच्चारण के कम्पन से

7. निम्न में से कौन सही है-
(1) अल्प प्राण में मुख से वायु की मात्रा कम निकलती है
(2) महाप्राण में मुख से वायु की मात्रा कम निकलती है
(3) अल्प प्राण में ख़ास स्वर पर बल पड़ता है
(4) महाप्राण में शब्द के प्रथम स्वर पर बल पड़ता है

8. निम्न में से ‘महाप्राण’ नहीं है
(1) श
(2) स
(3) ख
(4) प


9. निम्न में से कौन एक ‘अल्पप्राण’ नही है-
(1) क
(2) ख
(3) घ
(4) ध

10. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है-
(1) अगामी
(2) आगामि
(3) आगामी
(4) आगमी

उत्तर- 1-2, 2-2, 3-1, 4-1, 5-4, 6-2, 7-1, 8-4, 9-1, 10-3

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिंदी Quiz 42 हिंदी Quiz 42 Reviewed by Master Ji on 09:00:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.