हिंदी Quiz 36


1. ‘सावधानी’ शब्द मे प्रयुक्त प्रत्यय है-
(१) ई
(२) इ
(३) धानी
(४) आनी

2. किस वाक्य में अपादान कारक है-
(१) राम ने रावण को तीर से मारा ।
(२) मोहन से अब सहा नहीं जाता ।
(३) हिमालय से गंगा निकलती है ।
(४) चाकू से फल काटो ।


3. निम्न में से पुल्लिंग शब्द है-
(१) बुढ़ापा
(२) जड़ता
(३) घटना
(४) दया

4. अव्यय के कितने भेद है-
(१) 3
(२) 4
(३) 5
(४) 6

5. अविकारी शब्द होता है-
(१) संज्ञा
(२) सर्वनाम
(३) विशेषण
(४) अव्यय
6. निम्न में से कौन-सा शब्द विशेषण है-
(१) सौन्दर्य
(२) बेकारी
(३) वृक्ष
(४) फुफेरा

7. काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते है?
(१) संज्ञा
(२) सर्वनाम
(३) क्रिया
(४) क्रिया-विशेषण

8. ‘अनुतान’ का सम्बन्ध है-
(१) उच्चारण के समय से
(२) उच्चारण के उतार-चढ़ाव से
(३) उच्चारण में निकली वायु से
(४) उच्चारण के कम्पन से


9. ‘चिरंतन’ का विलोम शब्द है-
(१) अलौंकिक
(२) लौकिक
(३) नश्वर
(४) नैसर्गिक

10. बहिरंग का विलोम शब्द है-
(१) अन्तरंग
(२) रंगारंग
(३) जलतरंग
(४) रागरंग

उत्तर-     1-१  2-३  3-१  4-२  5-४  6-४  7-३  8-2  9-३  10-१

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिंदी Quiz 36 हिंदी Quiz 36 Reviewed by Master Ji on 09:12:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.