चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं
1999- विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए, आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलरद्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड की स्थापना#eyesunit
2000- अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने 'पेले' को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया#eyesunit
2002- दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- 'भरोसे के लायक़ नही#eyesunit
2003- अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे#eyesunit
2006- भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3महीने के लिए बढ़ाया।#eyesunit
2007- तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त।#eyesunit
2008-*.उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के आद उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट 1948 समाप्त। भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के लौह एवं स्टील अनुसंथान एवं विकास केन्द्र को वर्ष 2008 का गोल्डन पीकाक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स सर्विस पुरस्कार के लिए चुना गया।#eyesunit
•पाकिस्तान के सूबा-ए-सरहद प्रान्त के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।#eyesunit
2009- नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के ये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।#eyesunit
2010- 'हरित राजस्थान अभियान' के तहतडूंगरपुर ज़िलाप्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 व 12 अगस्त 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सम्मिलित कर लिया गया।#eyesunit
हैप्पी b- डे🍼
1592 –शाहजहाँ,भारत के मुग़ल सम्राट
1880-बारीन्द्र कुमार घोष- भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे।
1893–परमहंस योगानन्दजी, भारतीय गुरु
1941–मंसूर अली ख़ान पटौदी, भारतीय खिलाड़ी
1955-ममता बनर्जी-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री।
1986–दीपिका पादुकोण, भारतीय मॉडल और अभिनेत्री
1905-भदन्त आनन्द कौसल्यायन- प्रसिद्धबौद्धविद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथापालि भाषाके मूर्धन्य विद्वान।
1967-अशोक कुमार शुक्ला-कवि, साहित्यकार।
शोक:-😭
1952-लॉर्ड लिनलिथगो- ब्रिटिश राजनेता
1982-सी. रामचन्द्र-हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक
1959-मिर्ज़ा इस्माइल- सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव थे।
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं
History of the day 5 January
Reviewed by Unknown
on
14:56:00
Rating:

No comments: