1. निम्न प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई जाने वाली भाषा होगी -
(१) राष्ट्रीय भाषा
(२) मातृभाषा
(३) आधुनिक भाषा
(४) विदेशी भाषा
(१) चित्र-रचना विधि
(२) शब्द प्रधान विधि
(३) सूत्र विधि
(४) खेल विधि
3. निम्न शब्दों में से कौनसा उपसर्ग युक्त है-
(१) सुशील
(२) सुमन
(३) सुंदर
(४) सुरभि
4. जो शब्द प्रत्यय रहित है , वह है -
(१) दयालु
(२) कृपालु
(३) श्रद्धालु
(४) रतालु
(१) अर्थ बोध
(२) गीत
(३) व्याख्या
(४) उद्दीपन
6. “बनारसी साड़ी प्रसिद्ध है” इस वाक्य में ‘बनारसी’ शब्द में विशेषण है -
(१) संख्यावाचक
(२) गुणवाचक
(३) व्यक्तिवाचक
(४) परिणामवाचक
7. विद्यालय में मातृभाषा हिंदी शिक्षण की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए -
(१) विद्यालय समुन्नयन योजना प्रभारी
(२) गृह कार्य की जांच प्रभारी
(३) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक कार्यों के आयोजन प्रभारी
(४) उपरोक्त सभी
8. उद्देश्यनिष्ठ मूल्यांकन की विशेषताएं है-
(१) वस्तुनिष्ठता और विभेदकारी
(२) व्यापकता और व्यवहारिकता
(३) विश्वसनीयता और वैधता
(४) उपरोक्त सभी
9. उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई जाने वाली भाषा होगी-
(१) मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा
(२) संघीय या सह-संघीय भाषा
(३) विदेशी भाषा
(४) १ व २ दोनों
10. कक्षा में किसी वस्तु का वास्तविक स्वरूप चित्र द्वारा स्पष्ट किया जाना संभव न होने की स्थिति में प्रयोग करना उचित होगा -
(१) रेखाचित्र
(२) कार्टून
(३) चित्र-विस्तारक
(४) प्रतिरूप (मॉडल)
उत्तर- 1-२ 2-३ 3-१ 4-४ 5-३ 6-२ 7-१ 8-४ 9-४ 10-४
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिन्दी Quiz 28
Reviewed by Master Ji
on
08:39:00
Rating:
No comments: