Environmental Education Class 7








पर्यावरण सम्बन्धी पद एवं परिभाषाए:-

  • अजैविक - पर्यावरण के रासायनिक और भौतिक कारकों#eyesunit
  • अवायवीय - अपघटन की वह प्रक्रिया जो वायु अथवा ऑक्सीजन की गैर मौजूदगी में ही संपन्न होती है#eyesunit
  • दशानुकूलन - एक जीव द्वारा स्वयं को वातावरण में परिवर्तानुसार समायोजित करने की प्रक्रिया#eyesunit

  • अम्ल वर्षा - वर्षा जिसमे जल सामान्य की अपेक्षा अम्लीय हो#eyesunit
  • अनुकूलन - जीव की वह विशेषता जो उसका प्राकृतिक चयन निर्धारित करती है#eyesunit
  • एरोबिक -अपघटन की वह प्रक्रिया जो वायु अथवा ऑक्सीजन की मौजूदगी में ही संपन्न होती है#eyesunit
  • एयरोसौल्ज़ - ठोस या द्रव के कणों  का गैसीय मिश्रण#eyesunit
  • वनीकरण(afforestation) - नवीन भूमि पर वनों का रोपण#eyesunit
  • कृषि वानिकी(agroforestry) - एक पारिस्थितिकी आधारित खेती प्रणाली,जिसमें  खेतों में पेड़ के एकीकरण के माध्यम से, कृषकों के लिए सामाजिक, पर्यावरण और आर्थिक लाभ बढ़ जाता है#eyesunit

  • वायु प्रदूषण - वातावरण में मौजूद वायु का रसायनों, ठोस कणों व सूक्ष्म जीवों द्वारा प्रदूषित होना#eyesunit
  • albedo - यह सौर ऊर्जा का वह अंश होता है जो पृथ्वी की सतह से टकराकर वापस लौट जाता है#eyesunit
  • algal bloom  - शैवाल की तेज और अत्यधिक वृद्धि, आम तौर पर उच्च पोषक तत्व अन्य अनुकूल परिस्थितियों के संयुक्त स्तर की वजह से ऐसा होता है#eyesunit
  • मिश्र धातु - विशेष परिस्थितियों के तहत बना पदार्थों का समग्र मिश्रण जैसे की पीतल#eyesunit
  • वैकल्पिक ईंधन - इथेनॉल और संपीड़ित प्राकृतिक गैसों जैसे ईंधन जिनसे  पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की तुलना में नगण्य प्रदूषण फैलाता है#eyesunit
  • मानवजनित (artificial)- मानव निर्मित है, प्राकृतिक नहीं#eyesunit
  • एक्वाकल्चर (acquaculture)- नियंत्रित परिस्थितियों में जलीय जीवों की खेती#eyesunit
  • कृषि योग्य भूमि (arable land)- भूमि है कि फसलों को उगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है#eyesunit
  • वातावरण- एक भौतिक शरीर के चारों ओर गैसों की परत के लिए सामान्य नाम#eyesunit
  • खोई (bagasse)- चीनी मिलों में भाप का उत्पादन करने के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया गन्ना मिलिंग की रेशेदार अवशेषों#eyesunit
  • bioaccumulation -जीवित जीव के ऊतकों में जहरीले रसायन के रूप में किसी पदार्थ का संचय#eyesunit
  • biocapacity - एक क्षेत्र की जैविक उत्पादकता की क्षमता#eyesunit
Environmental Education Class 7 Environmental Education Class 7 Reviewed by Unknown on 13:08:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.