1. ‘किन्तु’ कैसा शब्द है-
(१) तत्सम्
(२) विकारी
(३) तद्भव
(४) अविकारी
(१) जातिवाचक संज्ञा
(२) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(३) भाववाचक संज्ञा
(४) कोई नही
3. ‘जड़’ का विलोम शब्द है-
(१) चर
(२) जंगम
(३) चेतन
(४) संजीव
4. ‘संकल्प’ नामक शब्द में उपसर्ग है-
(१) सम्
(२) संग
(३) संक्
(४) सं
(१) नौका
(२) तलवार
(३) कपड़ा
(४) कान
6. निम्न में से पुल्लिंग शब्द है-
(१) आँख
(२) जीभ
(३) नाक
(४) मुँह
7. ‘कीर्ति पताका’ किसकी रचना है-
(१) विद्यापति
(२) चैतन्य
(३) सूरदास
(४) तुलसीदास
8. “माता ऐसा बेटा जनिये,
कै शूरां कै भक्त कहाय ।”
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है-
(१) श्रृंगार रस
(२) वीर रस
(३) अद्भुत रस
(४) वीभत्स रस
(१) ऋ
(२) ज्ञ
(३) ज
(४) झ
10. ‘अनुपम’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-
(१) अन + उपम
(२) अन् + उपम
(३) अनु + उपम
(४) अन्न + उपम
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिंदी Quiz 23
Reviewed by Unknown
on
09:59:00
Rating:

No comments: