१:-सीरिंज उदाहरण है-
(क)औद्योगिक कचरे
(ख) बायोमेडिकल कचरे
(ग)घरेलू खर्च करता है
(घ) रेडियोधर्मी कचरे।
२:-silviculture प्रबंधन है -
(क)नदियों
(ख) झीलों
(ग)हिल्स
(घ)वन
३:-ताजमहल को क्षति पहुँच रही है-
(क)सल्फर डाइऑक्साइड
(ख) कार्बन डाइऑक्साइड
(ग)कार्बन मोनोऑक्साइड
(घ)जल वाष्प
४:-स्वच्छ हवा का लगभग 99% दो गैसों हैं जो होते हैं-
(क)नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(ख) ऑक्सीजन और आर्गन
(ग)ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(घ)नाइट्रोजन और ऑक्सीजन।
५:-ओजोन परत को नुकसान पहुच रहा है -
(क)धुंध
(ख) सल्फर डाइऑक्साइड
(ग)कार्बन मोनोऑक्साइड
(घ) Chloroflurocarbon
६:-निम्न में से कौन सा एक वनस्पतियों के संरक्षण का in-situ method नहीं है?
(क) बायोस्फीयर रिजर्व
(ख) बॉटनिकल गार्डन
(ग) राष्ट्रीय उद्यान
(घ) वन्यजीव अभयारण्य
७:-घास के मैदानों के पारिस्थितिकी तंत्र में सफलतम दावेदार के रूप में पेड़ घास की जगह नहीं ले सकते इसका कारण हैं -
(क) कीड़े और कवक
(ख) लिमिटेड सूरज की रोशनी और पोषक तत्वों की कमी
(ग) पानी की सीमा और आग
(घ) उपरोक्त में से कोई
८:-सूक्ष्मजीवों के उपयोग द्वारा विषाक्त यौगिक को गैर -विषाक्त यौगिक में बदलने की प्रक्रिया
(क)Bioremediation
(ख) Biosustaination
(ग)Remediation
(घ)Biotransformation
९:-भारतीय लुप्तप्राय जानवर है-
(क)बंगाल टाइगर
(ख) लाल पांडा
(ग)लायन टेल्ड मकाक
(घ)उपरोक्त सभी
१०:-मानव का दन्त सूत्र है-
(क) २,१,२,3
२,१,२,3
(ख) २,१,३,३
२,१,३,३
(ग) २,३,१,१
२,३,१,१
(घ) २,१,१,२
२,१,१,२
Answers:-1-2, 2-4, 3-1, 4-4, 5-4, 6-2, 7-3, 8-1, 9-4, 10-1
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
Environment Quiz-16/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी-१६
Reviewed by Unknown
on
11:10:00
Rating:
No comments: