1:-बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?—
(१)जल प्रदूषण
(२)वायु प्रदूषण
(३)ध्वनि प्रदूषण
(४)मृदा प्रदूषण
२:-राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?—
(१)नागपुर ( महाराष्ट्र )
(२) देहरादून (उत्तराखंड)
(३)पटना (बिहार)
(४) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
३:-पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?—
(१)यूकेलिप्टस ( सफेदा )
(२)कैक्टस (नागफनी)
(३)देवदार
(४)तम्बाकू
४:-राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?—
(१)33 प्रतिशत
(२)21 %
(३)18 %
(४)४५%
५:-चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?—
(१)वनों की सुरक्षा
(२)गोंद का उत्पादन
(३)जनजातीय सरक्षण
(४) कोई नहीं
६ :-संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?—
(१)नैरोबी
(२)श्रीलंका
(३)आस्ट्रिया
(४)रूस
७:-भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?—
(१)पी.के.शर्मा
(२) सुन्दरलाल बहुगुणा
(३)जी. सी. तिवारी.
(४) मुन्ना सिंह
८:-बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?—
(१)कानपूर
(२)लखनऊ
(३) उन्नाव
(४)इलाहाबाद
९:-रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?—
(१)विलुपति के संकट से ग्रस्त जीवों से
(२) नष्ट हो चुके जीवो से
(३)बढ़ती जनसंख्या वाले जीवों से
(४)कोई नहीं
१०:-भविष्य का ईघन है-
(१) बायो फ्यूल (२) हाईड्रो फ्यूल
(३) सौर ऊर्जा
(४) ड्राई आइस
उत्तर-: 1-1, 2-1, 3-1, 4-1, 5-1, 6-1, 7-2, 8-2, 9-1, 10-2.
UPTET Flash Books
Please Like us for instant news :- Like
For mail and Free message notification Please fill the form:- Click Here
Environment Quiz-7/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी-७
Reviewed by BasicKaMaster
on
02:24:00
Rating:
No comments: