1:-देश का प्रथम फ़ूड बैंक कब और कहाँ स्थापित किया गया ?
(१) 20 मई १९९० बुन्देलखन्ड
(२) 19 दिसम्बर १९९९ उत्तर प्रदेश
(३) 16 दिसम्बर २००६ महाराष्ट्र
(४) 8 जून २०१२ नई दिल्ली
2:-किसानो का मसीहा कहा जाता है-
(१)नरसिम्हा राव को
(२) काशी राम को
(३)चौधरी चरण सिंह को
(४)एम. एस. स्वामीनाथन को
3:-देश को 25% ऊर्जा की प्राप्ति होती है-
(१)लकड़ियों से
(२) कोयले से
(३)गोबर गैस से
(४)सौर ऊर्जा से
4:-प्राकृतिक हलवाहा कहा जाता है-
(१)बगुले को
(२) चूहे को
(३)केचुए को
(४)बैल को
5:-धूसर क्रांति (grey revolution) सम्बंधित है-
(१)मृदा से
(२) पेट्रोलियम से
(३)कोयले से
(४)उर्वरक से
6:-निम्न में से किसमें प्रोटीन की सर्वाधिक मात्र पायी जाती है ?
(१)सोयाबीन
(२) अंडा
(३)मशरूम
(४)उर्द
7:-निम्न में कौन सी क्रिया पर्यावरण के अनुकूल है-
(१)जैव कृषि
(२) झूम कृषि
(३)अधिक उपज वाली फसलों की कृषि
(४)ग्रीन हाउस में पौधे उगाना
8:-एक जूते हुए खेत की खोज की गयी थी-
(१)मोहनजोदड़ो में
(२) लोथल में
(३)हड़प्पा में
(४)तिरुवंतपुरम में
9:-किसान दिवस मनाया जाता है-
(१)1 दिसम्बर
(२) 23 दिसम्बर
(३)11 दिसम्बर
(४)19 दिसम्बर
10:-निम्न में से किस भारतीय राज्य में पंचायत व्यवस्था नहीं है-
(१)नागालैंड
(२)मध्यप्रदेश
(३)उत्तरांचल
(४)पश्चिमी बंगाल
उत्तर-: 1-३, 2-४, 3-४, 4-३, 5-१, 6-४, 7-१, 8-३, 9-२, 10-१
Please Like us for instant news :- Like
For mail and Free message notification Please fill the form:- Click Here
Environment Quiz-11/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी-११
Reviewed by BasicKaMaster
on
10:25:00
Rating:
No comments: