Pedagogy Quiz 1


1:-मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है यह किसने कहा था-
(१)जेम्स
(२) क्रो एवं क्रो
(३) स्किनर
(४) मन

2:-गाल्टन ने वंशानुक्रम का कौन सा सिद्धांत दिया था-
(१)विकासवाद का सिद्धांत
(२)बीज कोष की निरंतरता का सिद्धांत
(३)वंशानुक्रम का सिद्धांत
(४) जीव सांखिकीय का सिद्धांत

3:-किस वैज्ञानिक ने कहा था कि मुझे नवजात शिशु दे दो मैं उसे डॉक्टर वकील चोर या जो चाहे बना सकता हूँ
(१)जॉन लॉक
(२)वाटसन
(३)हे वार्ड  
(४) डगलस

4:-किस माह में शिशु अपने आप बैठने लगता है तथा कोई कार्य करने का प्रयास करने लगता है-
(१)बारहवाँ माह
(२)आठवा माह
(३)तीसरा माह
(४) नवा माह

5:-किस अवस्था में बालक की मानसिक विकास की गति तीव्र होती है-
(१) बाल्यवस्था
(२)शैशवावस्था
(३)किशोरावस्था-शैशवावस्था
(४) बाल्यावस्था

6:-अन्य लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने की शक्ति का नाम भाषा है यह किस वैज्ञानिक ने कहा था-
(१)डेनियल
(२)ब्राउनफील्ड
(३)मेरी और मेरी
(४) स्किनर

7:-किस सिद्धांत का आधार प्राणी द्वारा की जाने वाली सहज-स्वाभाविक क्रियाएं हैं-
(१)पावलाव की अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत
(२) हल का सबलिकरण सिद्धांत
(३)कोहलर का सूझ सिद्धांत
(४) लेविन का क्षेत्र सिद्धांत

8:-थार्नडाईक ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया था-
(१) बिल्ली
(२)चूहा
(३)कुत्ता
(४) बंदर

9:-अधिगम स्थानांतरण में सामान्यीकरण का सिद्धांत किसने दिया था-
(१)वेंज मैन
(२)विलियम
(३)जेम्स क्रो एवं क्रो
(४) चार्ल्स जुड

10:-ज्ञानात्मक व भावात्मक पक्षों के उद्देश्यों को व्यवहारिक रुप में लिखने के लिए किस विधि को जन्म दिया गया-

(१)ग्रीनलैंड विधि
(२)आई सी आई एम विधि
(३)मिलर विधि
(४) रॉबर्ट मेंगर विधि
उत्तर-: 1-3, 2-4, 3-2, 4-4, 5-1, 6-2, 7-1, 8-1, 9-4, 10-4.

Please Like us for instant news :- Like 
For mail and Free message notification Please fill the form:- Click Here
Pedagogy Quiz 1 Pedagogy Quiz 1 Reviewed by BasicKaMaster on 10:27:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.